बलियाक्राइम

पैमाइश का पत्थर उखाड़ फेंकने के 70 दिन बाद आठ पर मुकदमा दर्ज

पैमाइश का पत्थर उखाड़ फेंकने के 70 दिन बाद आठ पर मुकदमा दर्ज

0 0
R News Manch

Read Time:1 Minute, 37 Second

बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के डुमाडुड़ा गांव में पैमाइश का पत्थर उखाड़ फेंकने के 70 दिन बाद मामले में आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव निवासी हरिशंकर यादव के लिखित तहरीर पर नगरा पुलिस ने इसी गांव के सूर्यनाथ यादव, विकास यादव, इंद्रजीत यादव, गोयल, हरिपाल, रामबदन यादव, राधेश्याम यादव व शिवबदन यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 434 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला 27 नवंबर का बताया जा रहा है। दर्ज एफआईआर के अनुसार हरिशंकर यादव गांव में आराजी संख्या 60 के रकबा 1.3920 हे. का संक्रमणीय सहखातेदार भूमिदर है। रसड़ा एसडीएम के निर्देश पर उक्त भूमि की पैमाइश 20 मई को की गई थी। जबकि 11 जून को हल्का राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में पत्थर गड़ी की कार्रवाई पूरी की गई। पैमाइश संबंधित लगाएं गए पत्थर को ही विगत 27 सितंबर को उखाड़ फेंकने का अरोप लगाया गया है। जिसे लेकर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। जिसे लेकर गांव में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है और तनाव की स्थिति बन गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%