बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के डुमाडुड़ा गांव में पैमाइश का पत्थर उखाड़ फेंकने के 70 दिन बाद मामले में आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव निवासी हरिशंकर यादव के लिखित तहरीर पर नगरा पुलिस ने इसी गांव के सूर्यनाथ यादव, विकास यादव, इंद्रजीत यादव, गोयल, हरिपाल, रामबदन यादव, राधेश्याम यादव व शिवबदन यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 434 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला 27 नवंबर का बताया जा रहा है। दर्ज एफआईआर के अनुसार हरिशंकर यादव गांव में आराजी संख्या 60 के रकबा 1.3920 हे. का संक्रमणीय सहखातेदार भूमिदर है। रसड़ा एसडीएम के निर्देश पर उक्त भूमि की पैमाइश 20 मई को की गई थी। जबकि 11 जून को हल्का राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में पत्थर गड़ी की कार्रवाई पूरी की गई। पैमाइश संबंधित लगाएं गए पत्थर को ही विगत 27 सितंबर को उखाड़ फेंकने का अरोप लगाया गया है। जिसे लेकर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। जिसे लेकर गांव में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है और तनाव की स्थिति बन गई है।