उत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

तो इसलिए सबकी जुबान पर है दिनेश गुप्ता…

जनसमर्थन के हौसले से नगरपंचायत की बढ़ाई चमक और वैश्य समाज को किया मजबूत

0 0
R News Manch

Read Time:6 Minute, 50 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के मूल निवासी दिनेश कुमार गुप्ता इन दिनों पूर्वांचल के अधिकांश दिग्गज राजनेताओं और समाजसेवियों के करीबी है। जिन्होंने जनसमर्थन के हौसले से छोटे से नगरपंचायत को विकास की कसौटी पर ऐसा कसा कि बेल्थरारोड के चमक की मिसाल प्रदेश के कई निकायों के लिए नजीर बन गई है और दिनेश गुप्ता सभी के जुबान पर है। उ. प्र. निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन के वे प्रदेश उपाध्यक्ष भी बनाएं गए। उन्होंने अपने नगर के विकास के साथ ही वैश्य समाज को भी मजबूत किया। जिसके कारण अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने और पूरे प्रदेश के करीब 40 जनपदों में वैश्य समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए युवा कमेटी की अगुवाई में रथयात्रा निकाला।
11 मई को पहली महिला अध्यक्ष के लिए होगा मतदान
बलिया जनपद के दो नगरपालिका और 10 नगरपंचायत क्षेत्र में अध्यक्ष और सभासद पदो ंके लिए 11 मई को मतदान होना है। पहली बार बेल्थरारोड नगरपंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष पद को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके तहत पहली बार महिला चेयरमैन का चयन होगा। अधिकांश दावेदार प्रत्याशियों की पत्नियां चुनाव मैदान में है। लगातार दो बार चेयरमैन रहे दिनेश गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता भी चुनाव मैदान में जिनके सामने अपने ही पति के चुनावी रिकार्ड को तोड़ने और आमजनता का जनसमर्थन हासिल करने की चुनौती होगा।
नगरपंचायत में सबसे बड़ी जीत का बना चुके है रिकार्ड
नगरपंचायत बेल्थरारोड के चेयरमैन पद पर अब तक के तमाम चेयरमैनों में सबसे ज्यादा अंतर से जीतने का रिकार्ड निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने बनाया है। जिन्होंने 2012 के चुनाव में सबसे ज्यादा 1681 वोट के अंतर से जीत दर्ज करने का रिकार्ड बनाया और फिर 2017 के निकाय चुनाव में अपने ही रिकार्ड को तोड़कर कर सर्वाधिक 3952 वोट से जीतकर नया रिकार्ड बना दिया। इस आंकड़े को छूना या पार करना नगर के अन्य दावेदारों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। जिन्हें चुनौती देने के लिए पहली बार नगरपंचायत की मजबूती से राजनीति कर रहे प्रवीण नारायण गुप्ता की पत्नी भावना नारायण गुप्ता भी घर से निकल चुकी है। जबकि अन्य दावेदार अभी पर्दे के पीछे से ही धीमी गति में चुनाव प्रचार कर रहे है।
कोरोनाकाल में विकास हुआ धीमा, नगर में आय के स्त्रोत घटेः दिनेश कुमार गुप्ता
नगर में नियमित सफाई, हर गली में रंगीन इंटरलाकिंग और स्ट्रीट लाइट के साथ ही बेल्थरारोड नगर में पार्क, ओपन जीम, जननायक हरिकेवल प्रेक्षागृह, पुस्तकालय, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है। नगर से बाहर कूड़ा निस्तारण केंद्र (एमआरएफ सेंटर) बना। नगर के मुख्य नाली- नाला को नगर से बाहर तक बड़े नाला से जोड़ा गया। घर-घर पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी टंकी और सप्लाई की गई। कोरोनाकाल से विकास की रफ्तार धीमी हुई। लेकिन शासन में विशेष पैरवी के कारण पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत करीब साढ़े 8 करोड़ का अतिरिक्त बजट और 15वां वित्त आयोग से करीब साढ़े चार करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई नगर के विकास को आगे बढ़ाया गया। नगर में 800 जरुरतमंद गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला और एक दशक से लंबित आसरा आवास का भी आवंटन किया गया। — दिनेश कुमार गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष, आदर्श नगरपंचायत बेल्थरारोड
अब नई कालोनी और पुरानी सड़कें होंगी दुरुस्तः दिनेश गुप्ता
– लगातार दो कार्यकाल के दस वर्ष में नगर को समृद्ध और विकसित करने के लिए अधिकांश बड़े काम हुए है। नगरपंचायत कार्यालय का भवन और संसाधन की कमी लगभग पूरी हो गई है। इस बार महिला सीट है लेकिन फिर से अगर जनता ने मौका दिया तो अब नई कालोनियों में ज्यादा काम होंगे। छूटे हुए बीबीपुर और अन्य वार्डों में भी प्राथमिकता के आधार पर काम किए जायेंगे। क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त होंगी और पुराने इंटरलाकिंग को नए रंगीन इंटरलाकिंग में बदले जायेंगे। साफ सफाई और सड़क निर्माण का कार्य निरंतर चलने वाला है। नगर को और विकसित करने के लिए भी कई योजनाएं बनाई गई है। जिसे अगले कार्यकाल में पूरा किया जायेगा।

अब तक के चेयरमैनों के जीतने का अंतर
1971- स्व. नसीरूल्लाह – भारी जनसमर्थन व जनमत से
1989- अनिल कुमार गुप्ता – 197 वोट से
1995- अशोक कुमार मधुर – 1438 वोट से
2000- अनिल कुमार गुप्ता – 1250 वोट से
2006- हरिप्रकाश गुप्त – 129 वोट से
2012- दिनेश कुमार गुप्ता- 1681 वोट से
2017- दिनेश कुमार गुप्ता- 3952 वोट से

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%