बलियाराजनीति

सपा का दावाः भाजपा के हाथ से निकल रहा गुजरात, 2024 में सफाया तय

आद्याशंकर यादव ने कहा गुजरात माॅडल और मोदी मैजिक के झांसे से बाहर आ रही जनता

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 21 Second

बलियाः सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने आज बेल्थरारोड में कहा कि भाजपा के हाथ से गुजरात निकल रहा है और 2024 में पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो जायेगा। उन्होंने गुजरात में हो रहे चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात में हम अपनी पार्टी के विस्तार पर काम कर रहे है लेकिन गुजरात के सीएम पद से सीधे पीएम बनने वाले मोदी जी की बीजेपी अब गुजरात में खतरे में है। जिसके कारण स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में दरवाजे दरवाजे घुम रहे है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में देश से भाजपा का सफाया हो जायेगा और बिना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सहयोग की केंद्र में अब सरकार नहीं बनेगी। यानि 2024 में सपा केंद्र में पीएम मेकर की भूमिका में होगी। उन्होंने दावा किया कि अब पूरा देश गुजरात माॅडल और मोदी मैजिक का सच जान गया है और अब इनके झांसे में जनता नहीं आने वाली है।
मैनपुरी तो डिंपल ही जिंतेंगी, भाजपा अहंकार में
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने यूपी के लोकसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि मैनपुरी उपचुनाव तो सपा ही जितेगी। कहा कि भाजपा तो अहंकार में है, मैनपुरी तो डिंपल ही जितेंगी। उन्होंने कहा कि नेता जी के बगैर मैनपुर में हो रहे पहले उपचुनाव परिणाम के लिए जनता ने डिंपल यादव के लिए मन बना लिया है। नेता जी के बहू को मैनपुर की जनता भारी मतों से जीता रही है। मैनपुरी लोकसभा के सभी विधानसभा में सर्वाधिक वोट देने की होड़ लगी है। जो समाजवादी का गढ़ है। भाजपा तो अहंकार में है। इस मौके पर सपा नेता रुद्रप्रताप यादव, टीपी सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%