
मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर भावुक हुए सपाई
दी गई श्रद्धांजलि
बलिया: देश के पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय सपा नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंर्तगत नगर के तीनमुहानी के पास क्षेत्रीय सपा अध्यक्ष शमशाद बांसपारी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सफर की यादों को स्मरण कर स्थानीय सपा नेता भावुक हो गए।
बोले सपा नेता अमानुल हक अब्बासी
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव देश के एकलौते ऐसे समाजवादी नेता थे जो अपनी पार्टी के हर कार्यकर्ता को नाम से पहचानते थे और सभी के सम्मान के लिए संघर्ष करने में कभी पीछे नहीं रहे। वे सदैव समाज के कमजोर और उत्पीड़ित व्यक्ति के लिए संघर्ष करते थे। यही समाजवादी की असली पहचान भी है।
मौजूद रहें नेता
श्रद्धांजलि सभा को सपा के वरिष्ठ नेता शाहिद इलियास, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष मतलूब अख्तर, शिक्षक नेता आनंद यादव, अंगद यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अमरजीत चौधरी, मोइद अहमद उर्फ नन्हें भाई, अंगद यादव, आफताब अहमद, इरफान अहमद, रुद्र प्रताप यादव, बबन यादव, पतिराम यादव, रामाश्रय यादव, राधेश्याम गब्बर, शकील भाई, चंद्रभान यादव समेत अनेक सपा नेताओं ने नेता जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया।