फोन-पे से देर से पहुंचा दो रुपया पेमेंट, जमकर चला लात घूंसा
एक का फटा सर, दूसरे का पुलिस ने किया चालान

फोन-पे से देर से पहुंचा दो रुपया पेमेंट, जमकर चला लात घूंसा
एक का फटा सर, दूसरे का पुलिस ने किया चालान
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत पिपरौली बड़ागांव में पानी गुटका की कीमत फोन पे से ऑनलाइन सिर्फ दो रुपया विलंब से पहुंचने पर दुकानदार और ग्राहक में जमकर लात घूंसा चला। नेटवर्क स्लो होने के कारण गलतफहमी में बहस के बाद जमकर मारपीट हुआ तो इसका खामियाजा दोनों को भुगतना पड़ा। दुकानदार का सर फट गया तो ग्राहक को दबंई के कारण पुलिस ने धारा 151 में चालान कर दिया।
मारपीट में दुकानदार त्रिभुवन कुमार ग्राम एकसार निवासी को सर में गंभीर चोट लगी। जबकि ग्राहक राजकुमार यादव ग्राम ककरासो को भी चोटें आई। बताया जा रहा है कि त्रिभुवन तुरैहा का ईंट भट्ठा के पास चाय पान गुटका की दुकान है। जहां राजकुमार यादव अपने ट्रैक्टर से बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेने पहुंचा। इस दौरान राजकुमार ने 22 रुपया का पानी, गुटका लिया और 20 रुपया फोन पे से ऑनलाइन पैसा भेज दिया। इसके बाद दोनों में दो रुपया के लिए खूब बकझक हुआ। जिसके कारण राजकुमार ने शेष राशि दो रुपया भी फोन पे से आॅनलाइन भेज दिया लेकिन नेटवर्क धीमी होने के कारण पैसा विलंब से पहुंचा। इस बीच दोनों में जमकर मारपीट हुआ। जख्मी त्रिभुवन को उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके लिखित तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले में आरोपी राजकुमार यादव को पुलिस ने मंगलवार को धारा 151 में चालान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।