big breakingअन्यउत्तरप्रदेशबलिया

विवादित पेशकार का पटल बदला, फिर भी कुर्सी से चिपके रहे!

बेल्थरारोड तहसील में हड़कंप

R News Manch

बेल्थरारोड तहसील में हड़कंप: विवादित पेशकार का पटल बदला, फिर भी कुर्सी से चिपके रहे!

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में दो दशक से अपनी पकड़ बनाए बैठे विवादित पेशकार देवेंद्र प्रसाद पर आखिरकार गाज गिर ही गई। स्थानीय विरोध और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें एसडीएम न्यायालय से हटाकर तहसीलदार न्यायालय (एमजे) में भेज दिया।

लेकिन, बुधवार को भी देवेंद्र प्रसाद अपने पुराने ठिकाने यानी एसडीएम न्यायालय में ही जमे रहे, मानो आदेश उनके लिए महज़ कागज़ का टुकड़ा हो। इससे स्थानीय अधिवक्ताओं में खासी नाराज़गी फैल गई और पूरे दिन तहसील में यही चर्चा होती रही कि “क्या पटल बदलने का आदेश सिर्फ दिखावा था?”

उधर, एसडीएम ने स.वा.वा. नवीस विजय प्रकाश को न केवल उनकी पुरानी जिम्मेदारियों पर कायम रखा, बल्कि अब पेशकार एसडीएम का काम भी सौंप दिया। तहसील के गलियारों में इस फेरबदल को लेकर तरह-तरह की फुसफुसाहटें जारी हैं और सबकी नज़र अब इस बात पर है कि देवेंद्र प्रसाद सच में नई कुर्सी संभालेंगे या पुरानी पर ही डटे रहेंगे।


R News Manch

Related Articles