Read Time:1 Minute, 9 Second
छत से गिरी पूर्व सभासद की भतीजी, हालत गंभीर, मऊ से वाराणसी रेफर
बलिया: बेल्थरारोड नगर के वार्ड संख्या 13 निवासी शिवांगी वर्मा (18) देर रात अचानक अपने छत से गिरकर जख्मी हो गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए सीयर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मऊ अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने बुधवार की सुबह 11 बजे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जख्मी शिवांगी वर्मा नगर निवासी वेद भूषण वर्मा की पुत्री और वर्ड 7 के पूर्व सभासद चंद्रभूषण वर्मा उर्फ पिक्की वर्मा की भतीजी है। जो हादसे के समय उमस और भीषण गर्मी के कारण अपने घर के छत पर टहल रही थी। इस अचानक चक्कर आने से छत से सीधे नीचे आ गिरी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तत्काल उसे परिजन अस्पताल ले गए।