मोबाइल रिपेयर दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला, दो युवक जख्मी
हमलावरों को ढूंढ रही पुलिस

मोबाइल रिपेयर दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला, दो युवक जख्मी
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के इमलिया रोड पर कुंडैल मोड के पास मनबढ़ो ने मोबाइल रिपेयर की दुकान पर जमकर बवाल किया और दुकानदार भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर निकल भागे। हमलावर की संख्या 10 बताई जा रही है। जो कई बाइक पर सवार थे। भागने के जल्दबाजी में हमलावरों का एक बाइक भी मौके पर छूट गया। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई। हालांकि देर रात तक मामले में तहरीर देने की प्रक्रिया चल रही थी। चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से चोट लगने से सुलेमान 22 वर्ष एवं फहद 24 वर्ष दोनों पुत्र सिकंदर (सहोदर भाई) ग्राम कुंडैल निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उभांव प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं सीयर चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर यादव पुलिस बल के साथ रात से ही हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दिया।