बकरीद में कुर्बानी का कचड़ा भी करें सुरक्षित
एसडीएम ने की बैठक, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

बकरीद में कुर्बानी का कचड़ा भी करें सुरक्षित
एसडीएम ने की बैठक, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में बकरीद को लेकर मंगलवार को सीयर पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक की गई। जहां एसडीएम अखिलेश कुमार यादव ने पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कुर्बानी के कचड़े को जहां यहां फेंकने से परहेज करने और उसे सुरक्षित गड्ढे में मिट्टी से दफन करने के निर्देश दिए। उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि पर्व में पारंपरिक कार्य के अलावा कोई नया कार्य नहीं होगा जो पहले से होता आ रहा है वही होगा। बैठक में नए सीयर चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर यादव, सभासद मो. सद्दाम, दानिश आफताब, मो. नय्यर, सभासद नीलेश मद्धेशिया, पूर्व प्रधान अब्दुल रहमान, सपा नेता शमशाद बांसपारी, आतिफ जमील, रामाशीष चौहान, रमेश मद्धेशिया समेत अनेक लोग मौजूद रहें।