जयमाल के दौरान बवाल पर दूल्हे पर जानलेवा हमला
सर में लगा 10 टांका, बिना सात फेरा के हुआ सिंदूरदान, बावली फरार
जयमाल के दौरान बवाल पर दूल्हे पर जानलेवा हमला
सर में लगा 10 टांका, बिना सात फेरा के हुआ सिंदूरदान, बावली फरार, वीडियो वायरल
बलिया: बारात में जयमाल के दौरान मनबढ़ो ने बेखौफ होकर कुर्सियां उछली, खाट तोड़ डाले और बारातियों की पिटाई की। इससे भगदड़ मच गया। बेखौफ बावली, इतने पर भी नहीं रुके और जयमाल के दौरान दुल्हन के सामने ही दूल्हे के सर पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दूल्हा रिलेश कुमार ग्राम ढोढवा एकइल थाना नगरा निवासी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जिसके बाद बावली भाग निकले। जयमाल के दौरान हुए हिंसक मारपीट और जानलेवा हमले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। घटना भीमपुरा थाना के बरौली गांव का है और वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बरौली गांव में नगरा थाना क्षेत्र के ढोढवा एकइल गांव निवासी रिलेश कुमार की बारात आई थी। जहां आर्केस्ट्रा देखने के लिए दो मनबढ़ो ने जमकर तांडव किया। जख्मी दूल्हे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर में करीब दस टांके भी लगे। ग्रामीणों के काफी मान मनव्वल के बाद परिजनों ने दूल्हे को अगली सुबह फिर से शादी स्थल तक लेकर पहुंचे। सर में गंभीर चोट के कारण दूल्हे को गाड़ी में लिटाए हुए ही शादी के सारे रस्म को पूरा किया गया और मजबूरन बिना सात फेरे लिए ही सिंदूरदान कर दुल्हन को विदा किया गया। मामले में 31 मई की शाम दूल्हे के पिता कन्हैया के लिखित तहरीर पर भीमपुरा पुलिस ने दो बवाली राजन एवं अच्छेलाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुल्हन के भाई मिंटू ने रविवार को 5 बजे बताया कि बवाल के बाद टूटी कुर्सियां और खाट अब भी घर के बाहर पड़ा। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बवाली धमकी दे रहे है। जिससे परिजन दहशत में हैं।