चाकूबाजी मामले में दोनों पक्ष से चार युवक जख्मी
दोनों तरफ से 12 पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मोबाइल रिपेयर दुकानदार संग हिंसक मारपीट एवं चाकूबाजी मामले में दोनों पक्ष से चार युवक जख्मी
दोनों तरफ से 12 पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बलिया: जनपद बलिया अंतर्गत उभांव थाना के कुंडैल मोड़ के पास इमिलिया मार्ग पर मोबाइल रिपेयर दुकानदार के साथ हुए मारपीट एवं चाकूबाजी मामले में दोनों पक्ष का पुलिस ने अलग अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन सीयर चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है ।
मारपीट में पहले पक्ष से घायल दुकानदार सुलेमान एवं मो. फहद (दोनों सहोदर भाई) का इलाज चल रहा है। जख्मी सुलेमान के लिखित तहरीर पर पुलिस ने आयान, मो. तकबीम, रेयान, तस्लीम, अरसलन एवं 5-6 अज्ञात के साथ खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जबकि दूसरे पक्ष से आयान एवं अशलान (दोनों चचेरे भाई) जख्मी है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। मामले में जख्मी आयान के पिता मो. तकवीम के लिखित तहरीर पर सुलेमान, मो.फहद, वकार अहमद, रब्बानी, आरिफ अब्दुल्लाह, मो. आतिफ एवं 4- 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का कारण मोबाइल के लेनदेन की जानकारी को लेकर पूछताछ है। आयान अपनी खोए हुए मोबाइल की जानकारी लेने मोबाइल रिपेयर की दुकान पर पहुंचा था। जहां पूछताछ के दौरान दोनों पक्ष उग्र हो गया और आपस में जमकर मारपीट हुआ। दोनों पक्ष ने एकदूसरे पर चाकूबाजी और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में आसपास के सीसी टीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है।