दो पूर्व चेयरमैन ने काटा फीता, बेल्थरारोड में यहां मिलेगी क्वालिटी वाली अच्छी मिठाई
दुकान का फीता काटते ही ग्राहकों की लगी भीड़
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में नगरपंचायत के दो पूर्व चेयरमैन और दिग्गज भाजपा नेता दिनेश गुप्ता और शंकर मद्धेशिया ने संयुक्त रुप से एक मिठाई दुकान का फीता काटा। नेता द्वय ने मिष्ठान दुकान संचालक पप्पू मद्धेशिया, विशाल मद्धेशिया को दुकान के शुभारंभ दिवस पर ढेर सारी बधाई दी और हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया। मद्धेशिया स्वीट्स एंड बेकर्स नाम से बेल्थरारोड तहसील के समीप चैरसिया पेट्रोल पंप के ठीक सामने संचालित नए मिठाई दुकान का शनिवार को उद्घाटन होते ही ग्राहकों की भीड़ लग गई। जहां बेस्ट क्वालिटी की करीब 101 प्रकार की मिठाईयों की उपलब्ध है। जहां बेकरी के आइटम के साथ ही अच्छी क्वालिटी का केक भी मिलेगा। उद्घाटन के पहले दिन देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर बेल्थरारोड नगरपंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, मधुबन के पूर्व नगरपंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, सभासद राममनोहर गांधी, आलोक गुप्ता, महेंद्र यादव, दया मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, धीरज मद्धेशिया, संतोष गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहें।