आचार संहिता से पूर्व नगर में 26 करोड़ के वाटर सप्लाई परियोजना का हुआ भूमि पूजन
51.92 किलोमीटर में बिछेगी वाटर पाइप

आचार संहिता से पूर्व नगर में 26 करोड़ के वाटर सप्लाई परियोजना का हुआ भूमि पूजन
51.92 किलोमीटर में बिछेगी वाटर पाइप
नगर के 3665 घरों को मिलेगा वाटर कनेक्शन
करोड़ की परियोजना से घर घर मिलेगा शुद्ध पानी
बलिया: लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले शनिवार को बेल्थरारोड नगरवासियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी। नगर पंचायत में 26 करोड़ के वाटर सप्लाई परियोजना का भूमि पूजन किया गया। नगरपंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि और भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने नगर के वार्ड नं. 9 स्थित इमिलिया प्राथमिक स्कूल के पास ट्यूबवेल का भूमि पूजन गया। नगर के सभी 13 वार्ड क्षेत्र में कुल पांच ट्यूबवेल लगाएं जायेंगे। साथ ही 12 लाख लीटर का ओवरहेड पानी टैंक का निर्माण होगा। जिससे नगर के करीब 3665 घरों को वाटर कनेक्शन दिया जायेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने बताया कि करीब 26 करोड़ की परियोजना से नगर में लगभग 51.92 किलोमीटर की नई वाटर पाइप बिछाई जायेगी। जिससे नगर के सभी वार्ड क्षेत्र और हर गलियों में घरों तक शुद्ध पानी की आपूर्ति की जायेगी। इस मौके पर सभासद राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, राजेश वर्मा, विजय सिंह, सज्जन आर्य समेत अनेक लोग मौजूद रहें।