बलिया

पार्किंग और फायर सेंसर बिन तो मैरेज हाल में भी लग रही भीड़

होटल सील की कार्रवाई के बावजूद इनकी व्यवस्था पर नहीं पड़ा फर्क 

0 0
R News Manch

Read Time:1 Minute, 47 Second

पार्किंग और फायर सेंसर बिन तो मैरेज हाल में भी लग रही भीड़

होटल सील की कार्रवाई के बावजूद इनकी व्यवस्था पर नहीं पड़ा फर्क 

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में फायर सेंसर और पार्किंग की व्यवस्था न होने का हवाला देकर प्रशासन ने एक माह पूर्व ही एक चर्चित होटल को सील कर दिया लेकिन क्षेत्र के अन्य लॉज, होटल, लॉन और मैरेज हाल अब भी बिना फायर सेंसर और पार्किंग व्यवस्था के ही संचालित है। प्रशासन के उक्त कार्रवाई का इन मैरेज हाल संचालकों पर कोई असर नहीं है। जिसे लेकर प्रशासनिक अमला अनजान बना हुआ है। कई ठहरने वाले और मैरेज हाल तक जाने का मार्ग भी कड़ी संकरा है। जहां अगर बड़ी घटना हो जाए तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंचने में मुश्किल हो। जबकि संचालित लगभग सभी मैरेज हाल के पास पार्किंग की व्यवथा शून्य है। इन मैरेज हाल के बाहर सड़क, गली और पीडब्ल्यूडी का सहन को ही पार्किंग के रूप प्रयोग किया जाता रहा है। बावजूद इनका संचालन बेरोकटोक जारी है। बेल्थरारोड नगर में इन दिनों करीब दस की संख्या में मैरेज हाल और लॉज संचालित है। अधिकांश का तो रजिस्ट्रेशन तक नहीं है।

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%