वज्रपात से बेल्थरारोड में दो की मौत, तीन अन्य महिलाएं झुलसी
बनाकरा खेत में हुआ वज्रपात तो मची अफरा तफरी, तीन अन्य महिलाएं झुलसी
वज्रपात से बेल्थरारोड में दो की मौत, तीन अन्य महिलाएं झुलसी
बनाकरा खेत में हुआ वज्रपात तो मची अफरा तफरी, तीन अन्य महिलाएं झुलसी
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के दो स्थानों पर शुक्रवार को गिरे वज्रपात में एक युवती समेत दो की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन महिलाएं झुलस गई। मृतकों में निशा कुमारी (16) ग्राम बनकरा थाना उभांव और विकेश खरावर 16 पुत्र ओमप्रकाश खरवार ग्राम खालीसपुर थाना नगरा निवासी शामिल है। एसडीएम एआर फारूकी ने दोनों मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिया। वज्रपात की पहली घटना उभांव थाना के बनकरा गांव के खेत में हुई। जहां खेती कर रही महिलाओं पर शुक्रवार को अचानक वज्रपात से निशा कुमारी (16) युवती की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य मृतका की मां आशा देवी (42), प्रियंका (18) और उसकी मां लालबुची देवी (40) समेत तीन महिलाएं बुरी तरह झुलस गई। सभी को प्रधान प्रविंद्र सिंह नेफल और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए तत्काल सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अधीक्षक डॉ राकेश सिंह और डा बिक्रम सोनकर ने घायलों का इलाज किया। सभी बनकरा गांव की निवासी है और उनकी तबियत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दल बल के साथ उभांव क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह, पुलिस चौकी के सिपाही और एसडीएम एआर फारूकी भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ अधीक्षक से सभी का तत्परता से इलाज करने का निर्देश दिया। बनकरा गांव निवासी बीडीसी हरेंद्र राजभर ने बताया कि मृतका उसकी साली है और घटना के समय गांव में अन्य महिलाओं के साथ धान की रोपनी कर रही थी। इस बीच तेज बारिश के कारण सभी पास के रेलवे लाइन किनारे बैठ गई। जहां अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। जिससे सभी झुलस गए और चीख पुकार मच गई। वहीं नगरा थाना के खालिसपुर निवासी विकेश खरवार (16) पर भी वज्रपात हुआ। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही भीमपुरा नायब तहसीलदार अनिल यादव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितो को सहायता राशि दिलवाने का भरोसा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।