Uncategorized

योगी सरकार को झकझोर गई पेड़ पर लटकी मिली पूजा, प्रदेश में घमासान

पूजा चौहान का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में मातम

R News Manch

योगी सरकार को झकझोर गई पेड़ पर लटकी मिली पूजा, प्रदेश में घमासान

पूजा चौहान का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में मातम

मरने से पहले बहुत कुछ झेला पूजा ने, मृतका के मंगेतर और प्रेमी से चल रही पूछताछ

बलिया: जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय में घर के बाहर पूजा कुमारी 23 वर्ष नामक युवती के पेड़ से लटकते शव मिलने के मामले में जांच के लिए पुलिस लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रही है लेकिन अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। सोमवार को पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका देर रात गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम छा गया। विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे और पूजा को कंधा भी दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस प्रशासन मौजूद रही। घटना ने योगी सरकार को झकझोर सा दिया है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पूजा के मौत के बाद महिला सुरक्षा कोबलेकर प्रदेश से लेकर केंद्र तक राजनीतिक घमासान मचा है। सांसदों ने भी विरोध प्रदर्शन किया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले को योगी सरकार की नाकामी बताया।

स्थानीय पुलिस ने मामले में मृतका के पिता धर्म राज चौहान के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना के खुलासे के लिए अलग अलग टीम के तहत पुलिस लगातार भागदौड़ कर रही है। मृतका के मंगेतर और प्रेमी तक के तार को जोड़कर तेजी से जांच किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है।

मृतका की मां ने बताया कि घटना से पूर्व शनिवार की शाम 6.06 बजे बिटिया पूजा से मोबाइल से आखिरी बार बात हुई थी। उसने बताया था वह खाना खा चुकी हैं और सोने जा रही है। फिर ऐसी घटना की खबर ने उनकी दुनिया ही उजाड़ दी।

घटना के समय मृतका के पिता और नगरा थाना के चौकीदार धर्मराज चौहान अपनी पत्नी के हार्ट के ऑपरेशन के लिए अपनी छोटी बेटी नेहा के साथ लखनऊ पीजीआई गए थे। पूजा घर पर अकेली ही थी और रविवार की सुबह उसका शव घर के बाहर पेड़ से लटकाने की खबर मिली तो उनके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग किया है और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर इसका खुलासा करने की मांग किया है।


R News Manch

Related Articles