दो अधिवक्ताओं के वर्चस्व की जंग जारी, तनाव व्याप्त
पुलिस प्रशासन बनी अंजान, बड़ी घटना की आहट से सहमे अन्य अधिवक्ता
दो अधिवक्ताओं के वर्चस्व की जंग जारी, तनाव व्याप्त
पुलिस प्रशासन बनी अंजान, बड़ी घटना की आहट से सहमे अन्य अधिवक्ता
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा में दो अधिवक्ताओं के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है और अब तक तीन बार दोनों पक्ष में हिंसक मारपीट की घटना हो चुकी है। जिससे अन्य अधिवक्ता सहमे हुए है, जबकि दोनों पक्ष में जबरदस्त तनाव व्याप्त है। वहीं पुलिस प्रशासन पूरी घटना से अंजान बन मूकदर्शक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विगत 21 फरवरी को तहसील में आयोजित अधिवक्ताओं के एक समारोह में दबंग सीनियर अधिवक्ता ने मंच पर भाव न मिलने के कारण आग बबुला हो गए और अपने ही पुराने जूनियर अधिवक्ता की ठुकाई कर दी। मामले को अन्य अधिवक्ताओं ने जैसे तैसे संभाल लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। लेकिन उसी दिन सीनियर अधिवक्ता के समर्थकों ने फिर से उसी अधिवक्ता को दौड़ाकर पीट दिया। जिससे आहत जूनियर अधिवक्ता ने भी घटना के करीब एक सप्ताह बाद तहसील में ही सीनियर की दबंगई निकाल दिया। तहसील में अधिवक्ता के बेल्ट कांड की चर्चा अब जोरों पर है। लेकिन पूरे मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। मामले को लेकर अन्य अधिवक्ता भी कुछ भी कहने से सीधे कतरा रहे है।