big breakingबलियामऊशिक्षा

एमएसडीयू के कुलपति ने इंदिरा गांधी पीजी कालेज के छात्रों का बढ़ाया हौसला

20 उत्कृष्ट विज्ञान, कला, वाणिज्य के माॅडल प्रदर्शनी को मिला एक लाख का पुरस्कार, गदगद हुए छात्र

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 45 Second

एमएसडीयू के कुलपति ने इंदिरा गांधी पीजी कालेज के छात्रों का बढ़ाया हौसला

20 उत्कृष्ट विज्ञान, कला, वाणिज्य के माॅडल प्रदर्शनी को मिला एक लाख का पुरस्कार, गदगद हुए छात्र

तकनीकी विज्ञान मेला का किया बारिकी से निरीक्षण

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील से सटे मर्यादपुर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज में बुधवार को भव्य विज्ञान तकनीकी मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने विज्ञान, कला और वाणिज्य के साथ देश के विकास एवं तकनीकी पर आधारित वेस्ट वाटर ट्रिटमेंट, जल प्रदूषण, प्लास्टिक प्लास्टिक वेस्ट टू ब्रिक निर्माण, चंद्रयान 3 एवं सोलर एनर्जी, डाटा ट्रांसमिशन, भविष्य का क्वांटम कम्प्यूटर, सोलर सिस्टम प्लेनेट, हाइपरलूप ट्रेन संबंधित करीब दो सौ प्रकार के अलग अलग हस्त निर्मित कलाकृति और विज्ञान माॅडल प्रस्तुत किए और इसकी विशेषता बताई। इस दौरान उत्कृष्ट 20 माॅडल प्रस्तुत करने वाले छात्रों के बीच करीब एक लाख की नगद प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिंह, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों के प्रदर्शनी को देख उनकी प्रतिभा को हर किसी ने सराहा। इसमें अधिकांश बेल्थरारोड के छात्रों का जलवा रहा। जिनके मॉडल को लोगों ने खूब सराहा।

एमएसडीयू के कुलपति ने देखी प्रतिभा

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय (एमएसडीयू) आजमगढ़ के कुलपति प्रदीप कुमार शर्मा ने कालेज प्रबंधक राष्ट्रकुंवर सिंह और इं. प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शुभम सिंह, डायरेक्टर डा. यादवेंद्र सिंह के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद कुलपति ने कालेज परिसर में विभिन्न वर्ग के प्रदर्शित करीब 80 माॅडल का बारी बारी से निरीक्षण किया और उसकी जानकारी छात्रों से ली। इस दौरान छात्रों द्वारा माॅडल के संदर्भ में बेझिझक जानकारी देने पर उनकी जमकर प्रशंसा किया। कुलपति ने कहा कि ग्रामीण इलाका में ऐसा भव्य प्रदर्शन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और ऐसे मौके ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा को नई उड़ान देते है। कुलपति का स्वागत कालेज प्रबंधक राष्ट्रकुंवर सिंह और प्रशासक इं. प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शुभम सिंह ने संयुक्त रुप से किया और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

बांटा गया एक लाख का नगद पुरस्कार, सम्मानित हुए छात्र 

इस दौरान कला के तरफ से डीएलएड के छात्रों द्वारा बनाएं चंद्रयान 3 के माॅडल को प्रथम पुरस्कार के तहत 11 हजार नगद, पाॅलिटीकल साइंस के छात्रों द्वारा बदलता भारत-मजबूत भारत के थीम पर गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाले गए राष्ट्रपति भवन और राजपथ के माॅडल द्वितीय पुरस्कार के रुप में 9 हजार, तृतीय पुरस्कार 7 हजार नगद समेत विज्ञान, कला, वाणिज्य से चयनित कुल 20 उत्कृष्ट माॅडल प्रदर्शनी को एक लाख की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डीसीएसके प्रिंसिपल सर्वेश पांडेय, पूर्व उपकुलपति प्रो. जगदीश राय, जीएन तिवारी, प्राचार्य रुखसाना खातून, अंजू पटेल, डा. शुभनीत कौशिक, डा. अम्बरिश कुमार ंिसह, मनोज प्रजापति, मृत्युंजय शुक्ला, जगदीश राय, जीएन तिवारी, सुरेश तिवारी, अंजू पटेल, शुभनीत कौशिक, डा. अम्बरिश सिंह समेत लोग मौजूद रहें। जबकि समारोह को सफल बनाने में डॉ अजीत कुमार, असिस्टेंट प्रो. मनोज प्रजापति, असिस्टेंट प्रो. मोबिन अहमद, असिस्टेंट प्रो. देवेंद्र मौर्या, असिस्टेंट प्रो. तबसुम अली, असिस्टेंट प्रो. विशाखा गुप्ता, असिस्टेंट प्रो. दीपाली चौरसिया, असिस्टेंट प्रो. अखिलेश मौर्या, हिमांशु राय का प्रमुख योगदान रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%