बलिया में भीषण सड़क हदसा, 6 की मौत, 10 घायल
सड़क दुघर्टना में 6 को मौत, 10 जख्मी
बलिया में भीषण सड़क हदसा
सड़क दुघर्टना में 6 को मौत, 10 जख्मी
बलिया: जनपद बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा और सुघर छपरा के बीच मगंलवार की सुबह 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार पिकअप ने दो कमांडर जीप को टक्कर मार दी। जिससे कमांडर जिप पर सवार दो मासूम समेत छ लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए। सभी लोग सुखपुरा थाना क्षेत्र में तिलक समारोह के बाद कमांडर जीप से बैरिया क्षेत्र के भगवानपुर गांव की तरफ लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अमित कुमार गुप्ता 46 वर्ष ग्राम भगवानपुर, रणजीत शर्मा 32 वर्ष, यश गुप्ता 9 वर्ष, राज गुप्ता 11 वर्ष, राजेन्द्र गुप्ता 50 वर्ष, राजू 45 वर्ष के रूप की गई हैं। जबकि घायलों में बब्बन प्रसाद 35 वर्ष, हजारी गुप्ता 60 वर्ष, रमाशंकर गुप्ता 60 वर्ष, सोनू गुप्ता 31 वर्ष, सतेन्द्र गुप्ता 55 वर्ष, पंकज गुप्ता 30 वर्ष, छितेश्वर गुप्ता 30 वर्ष, अमित, सीताराम, परशुराम शामिल हैं। घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं क्योंकि घायलों में अधिकांश की हालत चिंताजनक है।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना के सुघर छपरा के पास तिलक समारोह से सभी दो कमाण्डर जीप यूपी 60 ई 6151, यूपी 70 यू 9747 की पिकअप गाड़ी यूपी 61 ए टी 9255 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप पर टमाटर लदा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।