उत्तरप्रदेशबलियामऊ

अच्छे कर्मो के कारण इंसान रहता है सदैव जीवंतः सांसद

कार्यवाहक नपं चेयरमैन के पिता स्व. जयचन्द प्रसाद के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों में बंटे कंबल

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 31 Second

अच्छे कर्मो के कारण इंसान रहता है सदैव जीवंतः सांसद
कार्यवाहक नपं चेयरमैन के पिता स्व. जयचन्द प्रसाद के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों में बंटे कंबल
राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद ने भी किया नमन और बांटे कंबल
बलियाः सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि इंसान अपने अच्छे कर्मों के कारण सदैव जीवंत रहता है और समाज को भी सही दिशा दे पाता है। वे सोमवार को बेल्थरारोड मालगोदाम पर नगरपंचायत के कार्यवाहक चेयरमैन के पिता और वरिष्ठ कारोबारी स्व. जयचन्द प्रसाद के प्रथम पुण्यतिथि समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने जयचन्द प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके स्मृतियों को यादकर आदर्शों की चर्चा की। साथ ही कार्यवाहक नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ कारोबारी मनोज गुप्ता, अरुण गुप्ता पप्पू और गणेश गुप्ता के साथ सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, जयप्रकाश साहू के साथ सैकड़ों गरीबों और जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने भी कहा कि बड़े कारोबारी के रुप में वे हिसाब किताब को लेकर काफी सख्त थे और अपने वसूलों पर ही कारोबार करते थे। उन्होंने अपने पुत्रों को भी सामाजिक दायित्वों की जिम्मेदारी के प्रति सजग बनाया। जिसके कारण आज उनके पुत्र भी कारोबार के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी सजगता से निभा रहे है। दिनेश गुप्ता जहां लगातार तीसरी बार महिला सीट पर पत्नी को चेयरमैन बनाकर बतौर कार्यवाहक नगर चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा रहे है। जबकि अन्य पुत्र ज्येष्ठ मनोज गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, गणेश गुप्ता सभी अलग अलग कारोबार में नंबर वन है। यह पिता के संस्कार और शिक्षा का ही देन है। इस मौके पर व्यापारी नेता बैजनाथ प्रसाद साहू, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, अरुण तिवारी, राममनोहर गांधी, आलोक गुप्ता, सज्जन मौर्य, दीपक कन्नौजिया, पंकज मिश्र, अमित जायसवा, समेत बड़ी संख्या में नगरवासी, भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत विभिन्न दलों के नेता और कारोबारी मौजूद रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%