बलिया

27 फरवरी को बेल्थरारोड नगर को मिलेगा दूसरा चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम

11 अन्य नवनिर्माण कार्य का होगा शिलान्यास, सांसद के साथ कार्यवाहक नपं चेयरमैन करेंगे शुभारंभ

R News Manch

27 फरवरी को बेल्थरारोड नगर को मिलेगा दूसरा चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम
11 अन्य नवनिर्माण कार्य का होगा शिलान्यास, सांसद के साथ कार्यवाहक नपं चेयरमैन करेंगे शुभारंभ
बलियाः जनपद बलिया के आदर्श नगरपंचायत बेल्थरारोड में नगरवासियों के लिए एक और चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जो 27 फरवरी को उद्घाटन के बाद आमजन के लिए खोल दिया जायेगा। जिसका शुभारंभ 27 फरवरी मंगलवार को सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा द्वारा होगा। नगरपंचायत के कार्यवाहक चेयरमैन दिनेश गुप्ता के देखरेख में उद्घाटन होने की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही नगरपंचायत द्वारा 11 और नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास होगा। नगर के वार्ड संख्या 6 क्रय विक्रय गली में रावण पुतला दहन स्थल पर नगर का दूसरा मिनी चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। जबकि नगर में पहले से ही जिला पंचायत डाकबंगला के पास भव्य पार्क, चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम संचालित है। जहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में नगरवासी पहुंचकर उसका लाभ लेते है। उद्घाटन के दौरान सांसद रविंद्र कुशवाहा, कार्यवाहक नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के साथ सभासद राममनोहर गांधी, सुधीर मौर्य, निलेश दीपू, असलम गुड्डू, दानिश आफताब, अमित जायसवाल, सज्जन आर्य, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, कमलेश फौजी, अमन वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहेंगे।

 


R News Manch

Related Articles