big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

पुलिस एक पक्ष को देती रही आश्वासन, दबंग पड़ोसियों ने प्रोफेसर के घर पर छत से किया पथराव

पांच जख्मी, चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 11 Second

पुलिस एक पक्ष को देती रही आश्वासन, दबंग पड़ोसियों ने प्रोफेसर के घर पर छत से किया पथराव

पांच जख्मी, चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में सहन पर कब्जे को लेकर उभांव थाना के रामपुर कानूनगोयान गांव में दबंग पड़ोसी ने शनिवार को अपने छत से जमकर पत्थरबाजी की। प्रोफेसर के परिवार पर पत्थरबाजी कर रहे दबंग पडोसी के तांडव का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पत्थरबाजी में मुबंई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर तैनात डा. अजय गुप्ता समेत परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गए और घर के बाहर खड़ी एक चारपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में प्रोफेसर के भाई विजय गुप्ता 52 वर्ष और संजय गुप्ता 47 दोनों सहोदर भाई, कुमारी निक्की गुप्ता 15 वर्ष, अभिजीत गुप्ता 14 वर्ष समेत पांच लोग शामिल है। प्रोफेसर डा. अजय गुप्ता को भी हल्की चोटें आई है। जो मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर तैनात है और पड़ोसी संग भूमि विवाद के कारण ही गांव आए थे। घायलों में विजय गुप्ता और संजय गुप्ता को गंभीर चोट आने के कारण सीयर सीएचसी अस्पताल में इलाज करवाया गया। मामले में पुलिस ने दबंग पथरबाज पड़ोसी रमेश ठाकुर, रेनू देवी, शुभम, सौरभ सभी रामपुर कानूनगोयान थाना उभांव निवासी के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर दी। जबकि दबंग पड़ोसियों द्वारा सहन के कब्जे में लेने के प्रयास का विरोध कर रहे प्रोफेसर डा. अजय गुप्ता के भाई पिछले पांच माह से लगातार उभांव थाना का चक्कर लगा रहे है। हर बार पुलिस सिर्फ दूसरे पक्ष को समझाने का आश्वासन देकर मामला टालती रही। जिसके कारण विपक्षी शनिवार को गोलबंद हो गए और अपने छत से प्रोफेसर डा. अजय गुप्ता के सहन और दरवाजे पर पत्थरबाजी करने लगे। जिससे परिजनों समेत ग्रामिणों में जबरदस्त तनाव व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता में पुलिस की नजरअंदाजी और लापरवाही के कारण हुए पत्थरबाजी की घटना को लेकर पूरे गांव में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। वहीं पीड़ित प्रोफेसर का परिवार भय और दहशत में जीने को विवश है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%