बलिया के निलंबित राजकुमार सिंह समेत 13 इंस्पेक्टर का गैर जनपद हुआ ट्रांसफर, जनपद में आयेंगे 14 नए इंस्पेक्टर
आजमगढ़ डीआईजी ने 38 इंस्पेक्टर को गैर जनपद में किया ट्रांसफर
बलिया के निलंबित राजकुमार सिंह समेत 13 इंस्पेक्टर का गैर जनपद हुआ ट्रांसफर, जनपद में आयेंगे 14 नए इंस्पेक्टर
आजमगढ़ डीआईजी ने 38 इंस्पेक्टर को गैर जनपद में किया ट्रांसफर
बलिया: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बलिया के निलंबित राजकुमार सिंह समेत 13 इंस्पेक्टर का बलिया से गैर जनपद ट्रांसफर हो गया है। जबकि गैर जनपद से बलिया में 14 नए इंस्पेक्टर आयेंगे। आजमगढ़ डीआईजी ने एक ही जनपद में लगातार तीन वर्ष से तैनात इंस्पेक्टर को बलिया, आजमगढ़ और मऊ जनपद में तास के पत्तो को तरह फेंट दिया है। इसके तहत लगातार तीन वर्ष से एक ही जनपद में जमे बलिया से 13 इंस्पेक्टर, आजमगढ़ से 21 और मऊ से चार समेत कुल 38 इंस्पेक्टर को गैर जनपद के लिए ट्रांसफर कर दिया है। जबकि इनमें से मऊ जनपद में 19, बलिया में 14 और आजमगढ़ में 5 को तैनाती दिया है। सभी ट्रांसफर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व किया गया है। गैर जनपद स्थानांतरित होने वाले इंस्पेक्टर की लिस्ट में बलिया के निलंबित इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, विवादित इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह भी शामिल हैं।