विदेश कमाने गए लोगों पर कार्रवाई से नाराज पत्नियों ने डीजीपी से लगाई गुहार, भेजा पत्र
गलत रिपोर्ट लगाने वाले भीमपुरा दरोगा पर कार्रवाई की मांग
विदेश कमाने गए लोगों पर कार्रवाई से नाराज पत्नियों ने डीजीपी से लगाई गुहार, भेजा पत्र
गलत रिपोर्ट लगाने वाले भीमपुरा दरोगा पर कार्रवाई की मांग
दुबई और कतर में रहने वालों पर भीमपुरा पुलिस ने की है कार्रवाई
बलिया: विदेश कमाने गए तीन लोगों पर कार्रवाई से नाराज पत्नियों ने डीजीपी से मदद और कार्रवाई की गुहार लगाई है। दुबई, कतर और सूरत में काम कर रहे पति पर कार्रवाई से नाराज बलिया जनपद में भीमपुरा थाना के शाहपुर टिटिहा गांव निवासी चंदा देवी, धनरावती देवी और मशीला देवी नामक पत्नियों ने डीजीपी को पत्र भेजा और मदद मांगा है। तीनों का कहना है कि उनके पति दुबई, कतर और सूरत में कमाने गए है। जबकि भीमपुरा पुलिस ने उनके पति पर शांति भंग की आशंका में कार्रवाई किया है। भीमपुरा थाने के दरोगा वीरेंद्र प्रताप दूबे ने बकायदा अपने जीडी (रोजनामचा) में ग्राम शाहपुर टिटिहा गांव निवासी संतोष चौहान (40), प्रदीप चौहान (35) और रामभवन चौहान (50) समेत सात लोगों पर शांति भंग की आशंका में धारा 117/116 की कार्रवाई की है और पूरे कार्रवाई की जानकारी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही परिजन परेशान है। संतोष और प्रदीप सहोदर भाई है। संतोष चौहान पिछले करीब 5 वर्ष से दुबई में है। छुट्टी में घर आए और विगत मार्च माह में ही लौट गए, जिसके बाद अब लगातार दुबई में ही है। जबकि प्रदीप चौहान पिछले छ माह से सूरत में है। वहीं रामभवन पिछले दो साल से कतर में है। पुलिस के उक्त कार्रवाई से विभाग की भी जमकर किरकिरी हो रही है। जबकि अधिकारी इसे लेकर अब कुछ भी कहने से बच रहे है। संतोष चौहान की पत्नी चंदा देवी ने बताया कि मेरे पति कमाने के लिए दुबई में गए है। पुलिस की कार्रवाई की जानकारी पर पूरा परिवार परेशान है। प्रदीप चौहान की पत्नी धनवती देवी ने बताया कि वे गरीब लोग है। पति सूरत में है और पुलिस कार्रवाई के नाम पर डराती रहती है। रामभवन चौहान की पत्नी मसीला देवी ने बताया कि दो वर्ष से उसने अपने पति को नहीं देखा लेकिन पुलिस को उनके पति गांव में दिख रहे है। पुलिस के इस अजीब कार्रवाई से पूरा परिवार परेशान है। बताया जा रहा है कि गांव के मुख्य रास्ते में सुरेश चौहान द्वारा मवेशी बांधकर कर अवरोध करने का विवाद पिछले 2004 से ही लंबित है। इसी मामले को लेकर गांव निवासी सिंहासन चौहान ने विगत 16 सितंबर को तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसडीएम के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस ने मौका मुआयना के बजाएं हवा में कार्रवाई करते हुए शिकायतीपत्र के अनुसार दोनों पक्ष से सात लोगों पर शांति भंग की आशंका में कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी। जिसकी रिपोर्ट भीमपुरा पुलिस ने 24 सितंबर को बनाया और धारा 107/116 के तहत शांति भंग की आशंका में सभी पर कार्रवाई की। इसकी रिपोर्ट पुलिस ने 26 सितम्बर को ऑनलाइन मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया। जिससे अब जमकर विभाग की किरकिरी हो रही है।