सड़क दुर्घटना में गोरखनाथ मंदिर पर तैनात हेड कांस्टेबल जख्मी
बेल्थरारोड परिजनों को मिली सूचना, मचा हड़कंप
सड़क दुर्घटना में गोरखनाथ मंदिर पर तैनात हेड कांस्टेबल जख्मी
बेल्थरारोड परिजनों को मिली सूचना, मचा हड़कंप
बेल्थरारोड निवासी हेड कांस्टेबल का गोरखपुर में हुआ बाइक एक्सीडेंट, हालत गंभीर
बलिया: गोरखपुर में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बलिया जनपद के बेल्थरारोड निवासी हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें अचेतावस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल गोरखपुर में भर्ती कराया गया। गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर ही उनकी तैनाती है। पुलिस ने इसकी सूचना बेल्थरारोड निवासी हेड कांस्टेबल के चचेरे भाई और सपा नेता अवधेश चौधरी को दी तो परिजनों में हड़कंप मच गया। पूरा परिवार तत्काल गोरखपुर के लिए रवाना हो गया। प्रमोद कुमार यादव पुत्र सुब्बा यादव मोहल्ला शास्त्री नगर बेल्थरारोड के मूल निवासी है। जो यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल दीवान है और वर्तमान में गोरखनाथ मंदिर में तैनात है। बताया जा रहा है कि वे शनिवार की सुबह साढ़े छ बजे के आसपास अपने पल्सर बाइक नंबर यूपी 60 एएम 8752 से नगर में कहीं जा रहे थे, इस बीच टाउनहाल गोरखपुर में किसी वाहन की टक्कर से जख्मी हो गए। अचेतावस्था में डायल 112 की पीआरवी पुलिस द्वारा उन्हें सदर अस्पताल एमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। वे वर्दी में थे और पुलिस ने उनके पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी।