बलिया
बेल्थरारोड में 62 सौ लोग शांति भंग की आशंका में हुए पाबंद
6228 लोगों पर हुई 107/116 की कार्रवाई
Read Time:59 Second
बलियाः यूपी विधानसभा चुनाव के तहत बेल्थरारोड में अब तक करीब छ हजार दो सौ लोग शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किए गए है। मौजूदा चुनाव में पुलिस ने 22 फरवरी तक कुल 6228 लोगों को धारा सीआरपीसी 107/116 के तहत पाबंद किया है। इनमें अधिकांश भाजपा, सपा, सुभासपा, बसपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता और क्षेत्रीय लोग शामिल है। उभांव थाना ने कुल 2382 लोगों पर 107/116 की कार्रवाई की है। जबकि भीमपुरा पुलिस ने 2901 लोगों पर 107/116 के तहत कार्रवाई किया है। वहीं बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरा पुलिस ने कुल 945 लोगों शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया है।