Read Time:57 Second
बलियाः छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा कमांडो के रुप में तैनात सेना के जवान ने अनूप कुमार ने भी मतदान किया। बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के कुशहांभांड गांव निवासी अनूप पिछले करीब पांच वर्ष से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में है और वर्तमान में सुकमा में कोबरा बटालियन 204 के कमांडो है। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक वोटर को अपने मताधिकार का महत्व समझना चाहिए और सबसे पहले मतदान के फर्ज को निभाना चाहिए। ताकि देश में मजबूत सरकार के निर्माण में उनका महत्वपूर्व योगदान हो सके।