big breakingबलिया

संपत्ति के लिए 90 वर्ष के बुजुर्ग की पिटाई

बचाने में दो पक्षों में हिंसक मारपीट, 12 जख्मी

R News Manch

संपत्ति के लिए 90 वर्ष के बुजुर्ग की पिटाई

बचाने में दो पक्षों में हिंसक मारपीट, 12 जख्मी

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में उभांव थाना अंतर्गत छपिया गांव में संपत्ति के लिए एक पक्ष ने गुलाबचंद 90 वर्ष की पिटाई कर दी। जिसे बचाने के लिए भतीजी पिंकी ने हस्तक्षेप किया तो दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। मारपीट में लाठी डंडे की चोट से एक पक्ष से गुलाब चंद्र 90 वर्ष, पानमती देवी 60 वर्ष, मंगल राम 40 वर्ष, ज्ञानति देवी 30 वर्ष, पिंकी देवी 26 वर्ष, चंद्रकला कुमारी 25 वर्ष, जॉनसन 12 वर्ष एवं दूसरे पक्ष से बुच्ची देवी 35 वर्ष, रामपति 45 वर्ष, लालसा कुमारी 18 वर्ष, रुदल 40 वर्ष एवं अमर 34 वर्ष शामिल है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सभी घायलों का सीयर सीएचसी में इलाज कराया गया। मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि जख्मी गुलाबचंद 90 वर्ष अविवाहित है। जिनका देखरेख उनका भाई गौरीशंकर का परिवार करता है और वे अपने हिस्से का 3 कट्ठा खेत उनके नाम करने को सहमत हो गए हैं। जबकि उनके तीसरे भाई सुखीचंद्र का परिवार इसका विरोध कर रहे हैं और इसी को लेकर हिंसक मारपीट हुआ। घटना के बाद से ही दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्ष के तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है।


R News Manch

Related Articles