गणिनाथ पूजनोत्सव पर इस रुट से निकलेगी बाबा की भव्य झांकी
सम्मानित होंगे होनहार, ध्वजाभिवादन से गुंजेगा शहर
गणिनाथ पूजनोत्सव पर इस रुट से निकलेगी बाबा की भव्य झांकी
सम्मानित होंगे होनहार, ध्वजाभिवादन से गुंजेगा शहर
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड, सुखपुरा और रसड़ा में मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव मनाया जायेगा। लेकिन बेल्थरारोड में पूजनोत्सव पर भव्य आयोजन होगा। मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं आदर्श नगरपंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त के संरक्षण और मद्धेशिया वैश्य कांदू महासभा अध्यक्ष चंदन गुप्ता के देखरेख में बेल्थरारोड नगर स्थित न्यू कालोनी में मद्धेशिया धर्मशाला के प्रस्तावित भूमि पर शनिवार 23 सितंबर को श्री श्री 1008 संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव समारोह सुबह आठ बजे ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा।
हाथी घोड़ा और झांकी संग निकलेगी भव्य बाबा की झांकी जुलूस
पूजनोत्सव के बाद मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता और स्थानीय अध्यक्ष चंदन गुप्ता के देखरेख में बाबा गणिनाथ जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जो कार्यक्रम स्थल से रोडवेज तीनमुहानी मार्ग पर निकलकर चैधरी चरण सिंह तिराहा से नगर के मुख्य मार्ग शास्त्रीनगर, अस्पताल गेट, यूनाइटेड क्लब, लोहा पट्टी होते हुए रेलवे चैराहा तक जायेगी और पुनः पुलिस चैकी गली से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगा। र्यक्रम की तैयारी को लेकर देर रात तक आयोजक मंडल और समाज के लोग मौके पर जमे रहे। जहां बाबा के पूजनोत्सव को सफल और भव्य बनाने पर विस्तार से चर्चा किया जाता रहा।
सम्मानित होंगे होनहार प्रतिभाएं
समारोह के दौरान यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोड से हाईस्कूल, इंटर में उत्कृष्ट अंक पाने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। जिसके बाद समाज के विकास पर विचार गोष्ठी होगी और देर रात तक भक्ति जागरण का भी आयोजन होगा। जिसमें सैकड़ों वैश्य समाज की महिलाएं भी शामिल होंगी।
—-ध्वजाभिवादन—-
सभी लोगों का प्यारा है-हमारा आज ’अभ्युदय’
मधुर शुचि दिव्य धारा है- हमारा आज ’अभ्युदय’
हमारे देश का प्यारा-हमारी जाति का तारा।
सभी लोगों से न्यारा है- हमारा आज ’अभ्युदय’
ये देता ज्ञान की शिक्षा-ये करता स्वास्थ्य की रक्षा
बहाता प्रेम की गंगा- हमारा आज ’अभ्युदय’
अविद्या फूट को हरता-हमारा संगठन करता,
है भारत ज्योति जीवन का- हमारा आज ’अभ्युदय’
है बच्चों का प्यारा यह-है वृद्धों को दुलारा यह
है जीवन जान युवकों का- हमारा आज ’अभ्युदय’
हमारे श्रेष्ठकर डाली-युवक हर वृंद हरियाली
खिला मन बालकों का यह पुष्प- हमारा आज ’अभ्युदय’
निशा का अचल ध्रुवतारा-उषा का हास्य मृदु प्यारा
ये प्राची का है अरुणोदय- हमारा आज ’अभ्युदय’
श्रजत सम शुभ्र है भक्ति-केसरिया रंग युवा शक्ति
अरुण अनुराम की धारा- हमारा आज ’अभ्युदय’…