हड़ताल के बावजूद चला सीओ चकबंदी का न्यायालय, अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
हंगामा के बाद कोर्ट हुआ स्थगित
हड़ताल के बावजूद चला सीओ चकबंदी का न्यायालय, अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
हंगामा के बाद कोर्ट हुआ स्थगित
बलियाः जनपद बलिया में अधिवक्ताओं को विरोध प्रदर्शन का लगातार कोई न कोई बहाना मिलता रहा है। हापुड़ मामले को लेकर जनपद में चल रहे हड़ताल के बावजूद बेल्थरारोड में शुक्रवार को सीओ चकबंदी का न्यायालय चला। इस दौरान स्थानीय अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद नवागत सीओ चकबंदी ललित कुमार अपने कोर्ट से उठ गए और न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप हो गया। बेल्थरारोड के निवर्तमान सीओ चकबंदी शिवशंकर सिंह के स्थानांतरण के बाद नए सीओ ललित कुमार का आज बेल्थरारोड न्यायालय में सुनवाई का पहला दिन था। मूल रूप से सिकंदरपुर के सीओ चकबंदी ललित कुमार वर्तमान में बेल्थरारोड, बलिया सदर और चितबड़ागांव चकबंदी के भी प्रभारी सीओ है। बेल्थरारोड में मंगलवार और शुक्रवार को इन्हें रहना है। शुक्रवार को पहली बार वे यहां न्यायालय में सुनवाई को बैठे थे। लेकिन पहले से चल रहे हड़ताल के कारण अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं के बीच ही जमकर गर्मागर्मी और बकझक हुआ। जिससे सीओ चकबंदी न्यायालय में लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के निर्देश पर एसोसिएशन ने पहले ही न्यायिक कार्य से विरत होने का प्रस्ताव दे दिया था। एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार समेत सभी अन्य न्यायालय में न्यायिक कार्य ठप था लेकिन उच्च न्यायालय के निर्देश और निर्विवाद एकपक्षीय फाइल बता कर अधिवक्ताओं के ही एक गुट ने सुनवाई का दबाव दिया। जिसके बाद न्यायालय में जैसे ही सीओ ने सुनवाई शुरू की, उसी समय अधिवक्ताओं के दो गुट आपस में उलझ गए। हालांकि इससे पहले ही सीओ ने भुआरी गांव के खारिज दाखिल के मामले में फर्दकाम भी लिख दिया था। जिसके कारण अधिवक्ता के एक पक्ष से सीओ से भी जमकर बकझक हुआ।