होली मिलन समारोह में फूलों संग खूब उड़े अबीर गुलाल
सीयर ब्लाक पर प्रमुख ने हर किसी को लगाया गले, खुब उड़ाया गुलाल
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक पर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, प्रधान और बीडीसी ने पहुंचकर एकदूसरे को होली की बधाई दी और जमकर अबीर गुलाल उड़ाए। होली मिलन में रंग बिरंगे अबीर गुलाल के साथ जमकर गुलाब की पंखुड़ियां भी उड़ाई गई। गुलाब और गेंदा के फूल के साथ अबीर गुलाल से पूरा ब्लॉक परिसर पट सा गया। आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश के साथ आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी ने एकस्वर से आयोजक ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह को बधाई दी। इस दौरान उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, सीयर सीएचसी अधीक्षक राकेश सिंह, सपा नेता आद्याशंकर यादव, चैकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार, रूद्र प्रताप यादव, विनय सिंह, अमरनाथ सिंह, इरफान अहमद, शाहिद भाई, विपिन सिंह, अजय सिंह, रणजीत कुशवाहा, प्रवीण कुमार, रामाशंकर यादव बाउल, प्रवीण चैबे, ध्रुव सिंह, आदिब, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, आदित्य नारायण, राजकुमार सिंह राजू, उमेश चैरसिया, रामानंद राजभर, जेई हरिप्रताप प्रजापति, जयप्रकाश यादव, लोहा सिंह, सोनू सिंह, आनंद सिंह, आदित्य सिंह समेत अनेक प्रधान, बीडीसी, व्यापारी, क्षेत्रवासी और विभिन्न दलों के लोग मौजूद रहे और एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।