बकाया मांगने पर पड़ोसी दंपति ने दिखाई दबंगई, विधवा समेत युवती को पीटा
दबंग दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के उधरन गांव में पड़ोसी ने पहले अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए उधार मांगा और जब युवती ने अपनी शादी के लिए बकाया एक लाख रुपया मांगा तो पड़ोसी दंपत्ति ने जमकर दबंगई दिखाई। युवती कुमारी वंदना को उसकी विधवा मां मुधुनी देवी संग जमकर पीटकर जख्मी कर दिया। मामले में भीमपुरा थाना पुलिस ने आज एसपी के निर्देश पर आरोपी पड़ोसी दंपत्ति बाला राजभर एवं गीता राजभर ग्राम उधरन निवासी के खिलाफ नामजद आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला बकाया मांगने पर मारपीट का मामला 12 फरवरी का बताया जा रहा है। उधरन निवासी पीड़िता कुमारी वंदना पुत्री स्व. गुड्डू धोबी के अनुसार आरोपी महिला उसके पड़ोस में रहती है। जबकि उसका पति मुंबई में काम करता है। पिछले वर्ष उसने बीमार बेटे के इलाज के नाम पर पैसा लिया और जल्द ही लौटाने का भरोसा देकर कई बार में एक लाख रुपया ले लिया। वापस मांगने पर पड़ोसी ने युवती के शादी में पूरा पैसा लौटाने का भरोसा दिया। इस बीच उसकी शादी 15 मई को तय हो गई। जिसकी तैयारी के लिए युवती ने पैसा मांगा तो पड़ोसी ने आनाकानी किया। दिसंबर 2022 में इसे लेकर थाने में पंचायत हुई तो पुलिस के समक्ष पड़ोसी ने महज पांच हजार रुपया वापस लौटाया और बाकी पूरी रकम शादी से पूर्व देने का भरोसा दिया। इस बीच 12 फरवरी को पड़ोसी महिला ने अपने पति के साथ बकाया मांगने पर युवती की जमकर पिटाई कर दी। बचाने आई उसकी विधवा मां मुधुनी देवी को भी पीटकर जख्मी कर दिया।