हिट वेव से बचाव के लिए बना कोल्ड वार्ड, लगाया गया एसी और कूलर
कोल्ड वार्ड में 6 बेड के लिए आइस पैक की हुई व्यवस्था
गुड न्यूज: सीएचसी में हिट वेव से बचाव के लिए बना कोल्ड वार्ड, लगाया गया एसी और कूलर
कोल्ड वार्ड में 6 बेड के लिए आइस पैक की हुई व्यवस्था
बलिया: हिट वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बलिया जनपद के सीयर सीएचसी पर मौजूदा इलाज के इंतजाम को और पुख्ता कर दिया गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मरीजों के सेहत बिगड़ने पर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को लेकर अलग से यहां कोल्ड वार्ड बनाया है। सीयर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने बताया कि अस्पताल के सामान्य वार्ड के ठीक ऊपर पहले तल पर 6 बेड का नया कोल्ड वार्ड बनाया गया है। जिसमें मरीजों के लिए एसी और कूलर की विशेष व्यवस्था की गई है। जहां मरीजों के अलग से आइस पैक भी तैयार रहेगा और हिट वेव से जूझने वाले मरीजों का चिकित्सकों की विशेष निगरानी में इलाज होगा। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी पीएचसी और नई पीएचसी को भी अलर्ट कर दिया गया है और एहतियातन गांव गांव में संचारी रोग दस्तक टीम को भी सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने गर्मी के मौसम में लोगों से दोपहर 11 बजे से 4 बजे के बीच अनावश्यक घर से न निकलने और भरपूर पानी पीने की अपील किया है।