Read Time:1 Minute, 5 Second
चौकीदार से पैमाईश के लिए लेखपाल कानूनगो ने मांगे 20 हजार
एसडीएम से लगाई कार्रवाई क गुहार
बलिया: जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के चौकीदार और कुशहा रसीदपुर निवासी अमरनाथ ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर पैमाईश के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम को लिखित ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि पाटीदार संग चल रहे विवाद के कारण भूमि आराजी नंबर 38 का उसने पैमाईश करने का आदेश तो तहसील प्रशासन से करा लिया लेकिन पैमाईश करने के लिए अब लेखपाल और कानूनगो 20 हजार की मांग कर रहे हैं। जिसके कारण वे करीब तीन माह से तहसील पर दौड़ने को मजबूर है।