खेत कब्जा को लेकर दो पक्षों में बकझक, पहुंची पुलिस
भूमि विवाद में विपक्ष की दबंगई से सहमे रज्जन भाई, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
तेंदुहारी गांव में खेत कब्जा को लेकर दो पक्षों में बकझक, पहुंची पुलिस
भूमि विवाद में विपक्ष की दबंगई से सहमे रज्जन भाई, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
बलिया : जनपद बलिया के उभांव थाना के तेंदुहारी गांव में खेत की भूमि पर कब्जा को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर बकझक हुआ। मौके पर व्याप्त तनाव के बीच सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरबी पुलिस भी पहुंची लेकिन मौके पर तनाव जारी रहा। विपक्ष की दबंगई से रज्जन भाईयों में जबरदस्त भय व्याप्त है। रज्जन और तज्जन भाईयों ने रविवार को उभांव इंस्पेक्टर को लिखित तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित रज्जन ने बताया कि गांव में अराजी नं. 23 और 20 के तहत करीब 55 डिसमिल की उनकी खेत है। आरोप लगाया कि उनके उक्त खेत की भूमि में से 12 डिसमिल रकबा को विपक्षी जरीना आजमी पत्नी नसरुल्लाह के परिजनों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। हालांकि विपक्षी की भूमि भी उनके खेत के ठीक बगल में है लेकिन वे उनके खेत के पीछे पड़े है। उक्त विवादित भूमि को लेकर एक वर्ष पूर्व भी दोनों पक्ष में हिंसक संघर्ष हो चुका है।