big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

रेलवे क्लर्क ने दहेज के लिए पत्नी को पीटा

पिता ने दामाद समेत नौ पर दर्ज कराया मुकदमा

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 54 Second

रेलवे क्लर्क ने दहेज के लिए पत्नी को पीटा

पिता ने दामाद समेत नौ पर दर्ज कराया मुकदमा

बलिया: जनपद बलिया के नगरा निवासी और रेलवे में क्लर्क पद पर तैनात अभिजीत समेत नौ लोगों पर नगरा थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी दामाद अभिजीत शर्मा रेलवे में पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र में लिपिक पद पर तैनात है। जिस पर अपने परिजनों के दबाव में दहेज में और पांच लाख रुपया के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। मामले को लेकर पीड़ित विवाहिता के पिता रामकुंवर शर्मा ग्राम चंद्रवार दुगौली नगरा निवासी ने अपने समधी अरुण शर्मा, ममता शर्मा, दामाद अभिजीत शर्मा, अश्वनी शर्मा, अशोक शर्मा, संगीता शर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशिका शर्मा उर्फ स्वीटी, अंकिता शर्मा उर्फ सिमी सभी ग्राम सराय चावट छतरपुरा थाना नगरा निवासी समेत नौ के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 एवं 4 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। रामकुंवर शर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री रेखा का विवाह अभिजीत शर्मा पुत्र अरुण शर्मा के साथ 30 जून 2019 को हुआ था। दामाद रेलवे में पश्चिम बंगाल में नौकरी पर तैनात है। जिसके कारण 10 लाख नगद और 5 लाख का गहना व अन्य सामान समेत करीब 17 लाख रुपए का दहेज दिया गया। विवाहिता छ माह तक अपने पति के साथ कोलकत्ता रही। जिसके बाद उसे एक पुत्री हुई, जो अब 18 माह की है। लेकिन इसके बाद से ही ससुराल वाले पांच लाख रुपए की और मांग करने लगे। इसके लिए विवाहिता को जलाकर मारने की धमकी भी दी। पंचायत के बाद एक लाख रुपया भी दिया गया। लेकिन बावजूद ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। जिसके कारण पिता ने अनहोनी की आशंका पर अपने विवाहिता पुत्री की विदाई कराकर घर ले आएं। अब ससुराल वाले घर आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके कारण 18 माह की पुत्री के साथ विवाहिता अपने मायके रहने को मजबूर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%