हमास की आतंकवादी घटना से विश्व की मानवता शर्मसार, आतंकवाद के साथ कोई सहानुभूति नहींः सांसद
हिंदुस्तान में चैन से नहीं रहने वालों सेे केंद्र और प्रदेश सरकार सख्ती से निपटेगी
हमास की आतंकवादी घटना से विश्व की मानवता शर्मसार, आतंकवाद के साथ कोई सहानुभूति नहींः सांसद
हिंदुस्तान में चैन से नहीं रहने वालों सेे केंद्र और प्रदेश सरकार सख्ती से निपटेगी
बलियाः भाजपा के सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने इजरायल में हमास के आतंकवादी हमले को विश्व में मानवता को शर्मसार करने वाली सबसे बड़ी आतंकवादी घटना बताया। उन्होंने बलिया जनपद के बेल्थरारोड में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के बीच कहा कि किसी भी तरह के आतंकवाद और आतंकवादी के साथ पूरे विश्व के अंदर किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। इसीलिए भारत सरकार ने इजरायल का समर्थन किया है। उन्होंने भारत में हमास के समर्थन हल्ला मचाने वालों को चेताते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि यूनान में कुरान के खिलाफ किसी ने कुछ कह दिया तो हिंदुस्तान में बवाल शुरु हो जाता है, दंगा शुरु हो जाता है। ऐसे लोगों की आदत है हिंदुस्तान में चैन से नहीं रहना है। लेकिन चैन से इन्हें रखने का कार्य केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है और जो लोग भी इस तरह के गलत मुद्दो को लेकर देश में अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे, भारत सरकार और यूपी सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने जातीय जनगणना का भी पुरजोर विरोध किया। कहा कि देश में सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कभी भी अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं होने दिया। आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में ओबीसी का प्रतिनिधित्व नगण्य रहता था लेकिन आज देश के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री मोदी जी स्वयं पिछड़ा वर्ग के है। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, प्रमोद सिंह, अशोक कुशवाहा, अरुण तिवारी, कमलेश फौजी समेत अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।