big breakingबलिया

अधिवक्ता को मातृ शोक, तुर्तीपार घाट पर पंचतत्व में विलीन

95 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस

R News Manch

अधिवक्ता को मातृ शोक, तुर्तीपार घाट पर पंचतत्व में विलीन

95 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत सिंह की मां माहेश्वरी देवी का शनिवार की सुबह अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई। वे करीब 95 वर्ष की थी और अब तक पूर्ण रूप से स्वास्थ्य थी। शनिवार की सुबह तीन बजे अचानक वे सो कर उठी तो उनके सीने में दर्द होने लगा और थोड़े ही देर में उनकी मौत हो गई। उन्होंने उभांव थाना के लोहटा गांव स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अधिवक्ता के पिता स्व. रमाशंकर सिंह का 2015 में ही निधन हो गया था। उनके पुत्र और अधिवक्ता सर्वजीत सिंह की मौजूदगी में तुर्तीपार घाट पर सरयू किनारे अंतिम संस्कार किया गया। जहां वे पंचतत्व में विलीन हो गई। वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, मुनेश वर्मा, दिलरोज अहमद, विद्याभूषण गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, हृदयानंद सिंह, अमीन अंसारी, मदन शर्मा, अनिल यादव, लक्ष्मी यशवंत, सविता पटेल, कालिंद यादव, पिंकी सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।


R News Manch

Related Articles