big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

बलिया निवासी कानपुर नगर इंस्पेक्टर के घर लाखों की लूट

विरोध करने पर लूटेरों ने की इंस्पेक्टर के मां की हत्या

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 19 Second

बलिया निवासी कानपुर नगर इंस्पेक्टर के घर लाखों की लूट
विरोध करने पर लूटेरों ने की इंस्पेक्टर के मां की हत्या
बलियाः जनपद बलिया में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा। चिलकहर में पूर्व प्रधान पुत्र की हत्या के 24 घंटे के अंदर ही बलिया में एक इंस्पेक्टर के घर लाखों की लूट हो गई और विरोध करने पर लूटेरों ने इंस्पेक्टर के मां की हत्या कर दी। घटना बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के परमन्दापुर गांव की है। शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे के आसपास ही लूटेरों ने कानपुर नगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सोनू कुमार श्रीवास्तव के बलिया स्थित परमन्दापुर गांव में धावा बोला। घटना के समय घर में उनकी मां वीना श्रीवास्तव (82) पत्नी स्व. केदारनाथ श्रीवास्तव अकेले थी। विरोध करने पर लूटेरों ने वीना श्रीवास्तव को सर पर वारकर हत्या कर दी। जिसके बाद लूटेरों ने घर को जमकर खंगाला। बदमाशों ने मृतक महिला का सोने का चैन, लॉकेट, अंगूठी कान की बाली तक उतार लिए और घर में रखा नगदी और सोने चांदी के जेवर समेट कर निकल भागे। घटना की भनक आसपास के लोगों को लगते ही मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन तेज कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका वीना श्रीवास्तव जनपद बलिया के बैरिया थाना अंतर्गत सोनवर्षा की मूल निवासी थी। उनके पति स्व. केदार श्रीवास्तव रेलवे से सेवानिवृत थे। जो अपने पति के निधन के बाद बलिया में परमन्दापुर में नया मकान बननाकर पिछले दो दशक से रह रही थी। मृतका महिला के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। बड़ा बेटा सोनू कुमार श्रीवास्तव कानपुर नगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जबकि छोटा बेटा आनंद कुमार श्रीवास्तव मुंबई में चीफ कंट्रोल ऑफीसर के पद पर रेलवे में तैनात है। वही एक बेटी स्मिता श्रीवास्तव शादी के बाद अपने ससुराल रहती है। घटना की जानकारी लोगों ने उनके परिजनों को फोन से दी। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। बलिया एसपी एस. आनंद कुमार, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय समेत कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एसपी ने पूरे घटना का निरीक्षण कर घटना के राजफास के लिए टीम गठित कर दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%