बलिया में स्कूली बस से गिरकर छात्र जख्मी
वाराणसी में हुआ उपचार, स्थिति खतरे से बाहर
बलिया में स्कूली बस से गिरकर छात्र जख्मी
वाराणसी में हुआ उपचार, स्थिति खतरे से बाहर
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र के एक कांवेंट स्कूल का छात्र प्रखर कुमार (8) अपने ही स्कूली बस से गिरकर जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। छात्र को सर में गंभीर चोटें आई है, जो अब खतरे से बाहर है। शनिवार को उसे इलाज के बाद वाराणसी से वापस घर लाया गया। घटना गुरुवार सुबह की है। उभांव थाना के कुशहांभाण्ड गांव निवासी प्रशांत कुमार का पुत्र प्रखर कुमार क्षेत्र के उभांव में संचालित कावेंट स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। जो अपने घर के पास स्कूल जाने के लिए अपने स्कूल बस पर सवार हुआ था लेकिन ज्यों ही स्कूल बस आगे बढ़ी वह गेट से नीचे गिर गया। जिससे उसे सर में गंभीर चोटें आई है। छात्र की मां सरस्वती देवी उसी स्कूल की शिक्षक भी है। जिसके कारण स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।