छापेमारी कर 81 घरेलू सिलेंडर जब्त, रीफीलिंग के औजार भी बरामद
घरेलू गैस सिलेंडर के कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भीमपुरा में छापेमारी कर 81 घरेलू सिलेंडर किए गए जब्त, रीफीलिंग के औजार भी बरामद
घरेलू गैस सिलेंडर के कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बलियाः जनपद बलिया में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव के निर्देश पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए भीमपुरा थाना क्षेत्र में दो टीम बनाकर शुक्रवार की देर शाम व्यापक छापामारी किया गया और विभिन्न दुकानों से 81 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया। इनमें 60 भरे हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर, 21 खाली सिलेंडर और तीन कमर्शियल सिलेंडर शामिल है। साथ ही रीफीलिंग के औजार भी बरामद किए गए है। जिसे पूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई और सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने दो टीम बनाकर एक ही समय में भीमपुरा बाजार में दो जगह छापेमारी की। करीब ढाई घंटे चली पूर्ति विभाग की इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि विभागीय अधिकारियों की टीम यहां सुबह 10 बजे से ही जमी हुई थी लेकिन उन्हें सफलता देर शाम में मिली। सभी सिलेंडर भीमपुरा रतनपुरा मार्ग पर स्थित दो दुकानों के मकान और कटरा में रीफीलिंग के लिए छिपाकर रखा गया था।