पाकिस्तान पर हुआ एयर स्ट्राइक, कटने लगे आतंकियों के सिर
ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम के दर्द पर लगा मरहम

पाकिस्तान पर हुआ एयर स्ट्राइक, कटने लगे आतंकियों के सिर
ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम के दर्द पर लगा मरहम
यूपी: भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। इसके साथ ही आतंक के खात्मा शुरू कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत के ताकत का एहसास करा दिया है और यह भी स्पष्ट संदेश दे दिया कि अब आतंक और आतंकियों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। अब आतंकियों का सिर लाने के लिए देश की सेना का एक्शन तेजी से जारी है।
वर्तमान मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का धमाकेदार आगाज कर दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वर्तमान में बदले हुए भारत को अब सिर्फ वार्ता के बहाने उलझाया नहीं जा सकता। आतंक और आतंकियों को हटाने के लिए अब भारत किसी भी कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों और आतंकी ढांचे पर हमला करने के लिए भारत द्वारा चुने गए 9 लक्ष्य —-
1. बहावलपुर (02)
2. मुरीदके
3. मुजफ्फराबाद
4. कोटली
5. गुलपुर
6. भीमबर
7. चक अमरू
8. सियालकोट