एयरटेल ने ऋतिमा को दिया स्कालरशिप अवार्ड, किया सम्मानित
दो जनपदों में ऋतिमा का मेरिट के आधार पर हुआ चयन
बलियाः एयरटेल टेली कंपनी ने बलिया जनपद के बेल्थरारोड की ऋतिमा चैरसिया को नवरत्ना प्रोग्राम के तहत स्कालरशिप अवार्ड देकर सम्मानित किया। एयरटेल यंग एचिवर्स स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत कंपनी ने बलिया और मऊ जनपद में कक्षा 5 से 12वीं तक के एयरटेल के चुनिंदा डीलर के बच्चों को शामिल किया। जिसमें मेरिट के आधार पर बेल्थरारोड की ऋतिमा चैरसिया, रसड़ा के पार्थ बरनवाल और बलिया की नयना सिंह का चयन किया गया। जिसे बलिया/मऊ जनपद के एयरटेल एरिया मैनेजर अजय अस्थाना ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और छ हजार की छात्रवृति भी प्रदान की। ऋतिमा चैरसिया को क्लास 8वीं के मेरिट के आधार पर उक्त छात्रवृति मिला है। वर्तमान में वह सेंट जेवियर्स स्कूल बेल्थरारोड की छात्रा है। इस मौके पर नागेंद्र चैरसिया, टीएसएम विजय तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।