big breakingबलिया

सीओ चकबंदी ने गांव में लगाई चैपाल, 76 में निपट गए 35 मामले

आजाद अधिकार सेना के ज्ञापन पर गांव में लगी चकबंदी की चौपाल

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 27 Second

सीओ चकबंदी ने गांव में लगाई चैपाल, 76 में निपट गए 35 मामले
आजाद अधिकार सेना के ज्ञापन पर गांव में लगी चकबंदी की चौपाल
बलियाः चकबंदी विभाग ने शुक्रवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत शाहपुर टिटिहा गांव में चकबंदी विवाद संबंधित सुनवाई के लिए जनचौपाल लगाया। जहां चकबंदी सीओ शिवशंकर सिंह पूरे एक्शन में दिखे। ग्रामिणों ने करीब 76 मामलों में अपनी आपत्ति जताई। चकबंदी लेखपाल विजय कुमार सिंह और चकबंदी कानूनगो महेंद्र गौतम की मदद से सीओ ने एक एक मामले की सुनवाई की। इस दौरान दो पक्षों के आपसी सुलह समझौतों से गांव के चार मामलों को निपटा दिया गया। जबकि उदभान समेत विभिन्न ग्रामिणों के 35 मामलों का अभिलेखीय निस्तारण कर दिया। अन्य मामलों को लेकर सीओ चकबंदी ने बताया कि अधिकांश मामले चकबंदी न्यायालय से संबंधित है। जबकि कुछ मामलों में वाद दाखिल करने के बाद निस्तारित कर दिया जायेगा। शाहपुर टिटिहा गांव में चकबंदी कार्य अंतिम चरण में है लेकिन ग्रामिणों के करीब 45 मामलों में आपत्तियों को लेकर आजाद अधिकार सेना के सिंहासन चैहान ने गुरुवार को ही तहसील में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके तहत सीओ चकबंदी ने तत्परता दिखाते हुए गांव में पहुंचकर अधिकांश मामलों के विवाद को निपटा दिया। सीओ चकबंदी शिवशंकर सिंह ने बताया कि कुछ मामलों में चकबंदी न्यायालय से वाद निपटा दिया गया था लेकिन ग्रामिणों को इसकी जानकारी न होने से लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न थी। जिसे ग्रामिणों के बीच पहुंचकर चकबंदी विभाग ने निस्तारित कर दिया।

Happy
Happy
33 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
67 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%