योगी सरकार में लेखपाल बेलगाम, खुलेआम मांग रहे है रिश्वत, आडियो हुआ वायरल
लेखपाल द्वारा पैमाइस रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने का आडियो वायरल, एसडीएम ने लिया संज्ञान

योगी सरकार में लेखपाल बेलगाम, खुलेआम मांग रहे है रिश्वत, आडियो हुआ वायरल
लेखपाल द्वारा पैमाइस रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने का आडियो वायरल, एसडीएम ने लिया संज्ञान
बलियाः योगी सरकार में लेखपाल बेलगाम हो गए है। आमजन से रिपोर्ट लगाने के लिए खुलेआम रिश्वत मांग रहे है और सरकार के जीरो टॉलरेंस की बदलती व्यवस्था को तहसील के राजस्व कर्मचारी सीधे ठेंगा दिखा रहे है। भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि को भले ही लेखपाल द्वारा खुलेआम रिश्वत मांगना सामान्य लगे लेकिन भ्रष्ट लेखपाल से परेशान आमजनता के दर्द को योगी सरकार में नजरंदाज करना भाजपा सरकार के लिए सामान्य नहीं होगा। वह भी तब, जब लोकसभा का चुनाव सर पर है और एनडीए के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर मौके की तलाश में है। बेशर्म लेखपाल खुलेआम आमजनता से मोबाइल फोन पर पैसे की कैसे मांग करता है, यह वायरल आडियो में सुनने को मिल रहा है। जिसे मानो किसी का डर नहीं है।
मामला बलिया जनपद के बेल्थरारोड का है। यहां लेखपाल द्वारा पैमाइस के लिए पैसे मांगने का आडियो वायरल हो गया है। रिश्वत मांगने वाले राजस्व लेखपाल आलोक रंजन की तैनाती यहां लंबे समय से है। काम के लिए इनके द्वारा खुलेआम पैसे की मांग की आदत से सभी परिचित भी लेकिन अधिकारी इससे अनजान ही बने रहते है। लेकिन अब बेहयाई से रिश्वत मांगने का आडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन भी मुंह छिपाता दिख रहा है। भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर चर्चित रहे तत्कालीन तहसीलदार के करीबी लेखापाल द्वारा अब रिश्वत मांगने के वायरल ऑडियो को एसडीएम एआर फारूकी ने संज्ञान में लिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
तहसील के एक लेखपाल ने पैमाइस रिपोर्ट बनाने के लिए मोबाइल फोन पर रिश्वत की मांग की। जिसका आडियो वायरल हो गया। जिसे आज एसडीएम एआर फारुकी ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिसके बाद तहसील के लेखपाल और राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल आडियो 11 अप्रैल का बताया जा रहा है। हल्दीरामपुर नरला गांव निवासी अमित तिवारी और लेखपाल आलोक रंजन के बीच मोबाइल फोन पर हुए वार्ता संबंधित करीब एक मिनट 29 सेकेंड का आडियो गुरुवार की शाम में वायरल हो गया। पीड़ित अमित तिवारी के अनुसार मामले में लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने के बावजूद वह रिपोर्ट का इंतजार करता रहा लेकिन लेखपाल द्वारा लगातार टालने के कारण उसने गुरुवार को एसडीएम को लिखित ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लेखपाल आलोक रंजन के निलंबन की मांग की है।
एसडीएम एआर फारुकी ने बताया कि लेखपाल के खिलाफ रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत मिली है। जिसके जांच के आदेश दे दिए गए है। आरोपी लेखपाल को स्पष्टीकरण नोटिस भी दिया गया है। दोषी पाएं जाने पर लेकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होगी।