अजूबा इंजीनियरिंगः एक सरिया से बिंब और दो सरिया से पिलर का हो रहा निर्माण
सफेद बालू, घटिया ईंट से राजकीय स्कूलों का हो रहा घटिया निर्माण, लोगों में आक्रोश
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर और नगरा शिक्षा क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय स्कूल के निर्माण में इंजीनियरिंग देखने लायक है। यहां सफेद बालू, घटिया ईंट से भवन का निर्माण हो रहा है। एक सरिया से बिंब और दो सरिया से पिलर का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। गुणवत्ता विहीन भवन निर्माण से आमजन में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। निर्माणाधीन राजकीय स्कूल के भवन के लिए महज दो सरिया से बिंब और एक सरिया से पिलर का निर्माण हो रहा है। पूरा निर्माण सफेद बालू और घटिया ईंट से किया जा रहा है। सीयर और नगरा शिक्षा क्षेत्र के देवढ़िया नगरा, सेमरी, बनकरा, फरसाटार, कुर्हा गांव समेत करीब 37 स्थानों पर स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है और अधिकांश स्थानों पर हालात एक जैसा ही है। जिसके कारण आमजन में जबर्दस्त नाराजगी है।जिसकी शिकायत लोगों ने उच्चाधिकारियों से भी किया है।