प्रवेश द्वार पर लगी सीएम की फोटो पर अराजकतत्वों ने चिपकाया कागज, बीडीओ ने हटवाया
सीएम संग ओमप्रकाश राजभर की फोटो से मचा राजनीतिक हड़कंप

विवादित हुआ विधायक निधि से लगा छ प्रवेश द्वार
बलियाः जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड के विभिन्न मुख्य मार्ग पर लगाए गए प्रवेश द्वार पर सीएम की फोटो को अराजकतत्वों ने रातोंरात ढ़क दिया। जिससे शनिवार की सुबह क्षेत्र में राजनीतिक हड़कंप सा मच गया। क्षेत्रीय सुभासपा विधायक हंसू राम की पहल पर विधायक निधि से लगाएं गए छ प्रवेश द्वार पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की भी फोटो लगाई गई थी। प्रवेश द्वार पर सीएम के साथ ओमप्रकाश राजभर की फोटो लगाएं जाने से पहले से ही दोनों दलों के नेताओं में तनाव व्याप्त था। इस बीच रातोंरात अराजकतत्वों ने क्षेत्र के अखोप, तुर्तीपार, नरला हल्दीरामपुर, बरौली इब्राहिमपट्टी, कोठिया, नगरा रसड़ा मार्ग समेत सभी छ प्रवेश द्वार पर लगे सीएम और सुभासपा अध्यक्ष के फोटो पर सफेद प्लास्टिक चिपका दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों दलों के नेताओं ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगरा और सीयर ब्लाक के बीडीओ ने सभी प्रवेश द्वार से सीएम की फोटो पर चिपकाई गई प्लास्टिक को हटवाया। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने उक्त सभी प्रवेश द्वार से सुभासपा अध्यक्ष और विधायक की फोटो हटवाने के भी निर्देश दिए है। आपको बता दें कि बेल्थरारोड विधानसभा के विभिन्न मार्ग के प्रवेश द्वार पर छ अलग अलग महापुरुषों के नाम से प्रवेश द्वार बनवाएं गए है। प्रदेश में भाजपा और सुभासपा के बीच गठबंधन को लेकर अटकले भले ही तेज है लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है बावजूद स्थानीय विधायक निधि से बनवाएं गए प्रवेश द्वार पर सीएम और सुभासपा अध्यक्ष की फोटो लगाएं जाने से दोनों दलों के नेताओं में तनातनी की स्थिति बनी हुई है।