
Read Time:1 Minute, 6 Second
एमएमडी पब्लिक स्कूल में 12वीं में अन्नू और 10वीं की साक्षी पांडेय रही अव्वल
शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव स्थित एमएमडी पब्लिक स्कूल की अन्नू कुमारी 12वीं और साक्षी पांडेय 10वीं में अव्वल रहें। स्कूल चेयरमैन प्रतीक राज सिंह एवं प्रिंसिपल डा. वेदप्रकाश तिवारी ने सभी छात्रों को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 10वीं की परीक्षा में साक्षी पांडेय को 92 फिसदी अंक मिला है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत फिसदी रहा। सुमित यादव को 90 एवं यश चैहान को 89 फिसदी अंक मिला है। जबकि 12वीं की परक्षा में अन्नू कुमारी ने 86 फिसदी के साथ स्कूल टाॅपर रही।