
बलियाः स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वाधान में दुबहर क्षेत्र के शहीद मंगल पाण्डेय इंटरमीडिएट कॉलेज तथा शहीद मंगल पांडे स्मारक परिसर में युवा मंडल के सदस्यों व युवओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता कमलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन कर किया।
अतिथियों ने भी लगाया झाड़ू, किया जागरुक
स्वच्छता अभियान के तहत अतिथियों ने भी परिसर में सांकेतिक रुप से झाड़ू लगाया और लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया। कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक कार्यशैली में शामिल होनी चाहिए। हर व्यक्ति प्रत्येक दिन खुद के साफ सफाई और स्नान करने के नित्य दैनिक क्रिया की तरह हर दिन अपने आसपास सफाई भी करें और दूसरों को भी जागरुक करे। इसके लिए लोगों को शपथ भी दिलाया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।
स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का मूल आधारः ज्ञानेंद्र राय गुड्डू
पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का मूल आधार है। स्वच्छता के बिना स्वस्थ भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती। कहा कि प्लास्टिक बैग का प्रयोग भी सबसे ज्यादा खतरनाक है।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैग प्रयोग से बचने की भी हुई अपील
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र मोहन ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम पूरे जनपद के समस्त विकास खंडों में 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक योजनाबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हर तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। जिसका प्रयोग आमजन के जागरुकता से ही बंद हो सकेगा।
मौजूद रहे अधिकारी
इस मौके पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार नवीन सिंह, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य परमात्मा नंद यादव, छोटेलाल पाठक, हरीश चंद्र पटेल, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय, वर्धन पाठक, खुशबू तिवारी, प्रवीण सिंह, रोहित कुमार, कार्तिकेय राय, निशा, कन्हैया सिंह, पप्पू समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने किया।