बलियाः अचानक हुए तेज बारिश से जनपद बलिया में अष्टमी के मेला बिगड़ सा गया। लेकिन पूजा समिति के पदाधिकारियों की सक्रियता से बचे पूजा पंडाल और देवी प्रतिमाओं को बारिश की क्षति से बचा लिया गया। शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर सोमवार को अचानक झमाझम बारिश हुआ तो नगर के दुर्गा पूजा पंडालों में हड़कंप मच गया।
बारिश से थमा भीड़, देर शाम लौटे दर्शनार्थी
बेल्थरारोड नगर में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ अचानक थम गई और गांव से पहुंचे लोग समय से पूर्व ही लौटने लगे। बाल संघ, यूनाईटेड क्लब, हर हर महादेव, लोहा पट्टी, श्रीश्री महाशक्ति समेत अनेक पूजा पंडालों में बारिश से प्रतिमा, पंडाल और सजावट को बचाने के लिए भागदौड़ शुरु हो गया। बड़े बड़े तिरपाल के सहारे पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता से पंडाल को सफलतापूर्वक ढक दिया। बारिश के बाद तिरपाल हटाया गया। देर शाम नगर में फिर से लोगों की भीड़ और दर्शनार्थियों का आवागमन शुरु हुआ।
बारिश बाद नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने पूजा पंडालों का लिया जायजा
बेल्थरारोड नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता भी डा. सोमनाथ सराफ, सतीश राव अंजय, अमित जायसवाल, पिक्की वर्मा, सुनील साहनी समेत समर्थकों के साथ नगर का भ्रमण किया और पूजा पंडालों के व्यवस्था का जायजा लिया।